न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले से खबर है। यहां कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से रामगढ़ शेखावाटी के सप्त ऋषि भवन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर से दो व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि चिकित्सक की टीम आइसोलेशन सेंटर में ठहराए गए संदिग्धों की जांच करने आए तो हरियाणा के भिवानी जिला के केरपुरा गांव निवासी जयप्रकाश पुत्र पवन कुमार तथा राजगढ़ के गांव गोठया बड़ी निवासी विजय पुत्र राजेंद्र गायब मिले। लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के अन्य स्थान से आने वाले 25 जनों को प्रशासन की ओर से सप्तऋषि भवन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था। जिस पर शिक्षक रमेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कोरोना ; आइसोलेशन सेंटर से दो व्यक्ति फरार
• Just Rajasthan Team