कोरोना ; आर्यन्स बच्चों की हो रही ऑनलाइन पढ़ाई..


न्यूज़डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशव्यापी लॉक डाउन है, वहीं घरों में बैठे बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ कर दी है। शहर के निजी क्षेत्र की अग्रणी आर्यन पब्लिक स्कूल के चीफ पैटर्न-संरक्षक रामजी व्यास की प्रेरणा से अमित सर व हरीश सर के सोशल मीडिया प्रबंधन में सैकड़ों बच्चों को पढ़ाई सुचारू रूप से कराई जा रही है। इसमें स्कूल के अनेक टीचर्स भी सोशल मीडिया के माध्यम से स्कूली बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल के माध्यम से इस शैक्षिक क्रम को बनाए हुए हैं। हालांकि अभी नया शिक्षा सत्र शुरू नहीं हुआ है। मगर अनेक स्कूलों ने बच्चों को अगली कक्षा में चढ़ा दिया है। स्कूलों की ओर से बच्चों को अपनी वेब पोर्टल, फेसबुक पेज अथवा व्हाट्सएप के जरिए पढ़ाई अथवा ज्ञानार्जन नियमित रूप से दिए जा रहे हैं। आर्यन्स के शिक्षण व्यवस्था में लगे टीचर्स ने जबरदस्त रचनात्मकता के साथ बच्चों को उनके घर पर ही स्कूली क्रियाकलापों में नियमित रूप से तब्दील कर दिया है। एक तरह से वाट्सप क्लासें संचालित हो रही है। शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे प्रयोग शायद ही पहले लोगों ने देखे होंगे। निश्चित ही आर्यन की इस पहल से न सिर्फ बच्चे, बल्कि उनके परिवार व स्कूली टीचर्स कोरोना के संक्रमण से बचे रहेंगे व बच्चे भी शिक्षा भी नहीं रुकेगी। कुलमिलाकर विभिन्न क्रियाकलापों के साथ बच्चे होम वर्क के साथ घरों में ही पढ़ रहे हैं।



 वाट्सप से होमवर्क भी..


आर्यन्स के टीचर्स द्वारा इंटरनेट से व्हाट्सएप अथवा सोशल मीडिया लिंक के जरिए बच्चों को रोजाना होमवर्क दिया जा रहा है। जिसे उनके अभिभावक पूरा करा रहे हैं। इसके बाद बच्चे का वीडियो या फोटो क्लिक कर स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किया जाता है। जिसे क्लास टीचर द्वारा चेक भी किया जाता है। प्रोत्साहन स्वरूप स्कूल के समस्त ग्रुप में भी वह शेयर होता है बच्चे भी अपने व सहपाठियों के वीडियो-फोटो देखकर स्वप्रेरित होकर नियमित रूप से अध्ययनशील बने हुए हैं।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला