न्यूज डेस्क। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में शवों का अंबार लगा रहे वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का संक्रमण भारत के मध्यप्रदेश में अपना तांडव मचा रहा है। एमपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 671 तक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना से अब तक 50 लोगों की मोत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर में अभी 74 नए पॉजिटिव मामले ओर सामने आए। इसके अनुसार इंदौर की कुल संख्या 436 हो चुकी है। इंदौर दैनिक भास्कर में कार्यरत एक पत्रकार साथी भी कोरोना पॉजिटिव निकले है।
कोरोना अपडेट ; मौतों की फिफ्टी, बढ़ रहा संक्रमण तांडव-भास्कर रिपोर्टर भी पॉजिटिव..
• Just Rajasthan Team