न्यूज डेस्क। कोरोना अप्डेट्स को लेकर राजस्थान से खबर है। प्रदेश में 1 हज़ार के पार पहुंच चुका है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा।कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 1005, आज प्रदेश में कोरोना के 108 संक्रमित केस मिले। इनमें से 83 संक्रमित हैं जयपुर से।
जयपुर के रामगंज से हैं 67 संक्रमित केस मिले हैं।रामगंज की कोयला वाली गली, मेहरों का रास्ता, नायकों का मोहल्ला, जगन्नाथ शाह का रास्ता, न्यू मदीना मस्ज़िद, चार दरवाज़ा, सिलावटों का मोहल्ला के हैं संक्रमित। एमडी रोड से 14,राजापार्क से 1, खो नागौरियान से 1 संक्रमित केस मिला। जयपुर में ही अब तक कुल कोरोना संक्रमित हुए 455, निश्चित ही यह खबर चिंतित करने के साथ चिंतन करने वाली हैं। हम सभी को सरकारी निर्देशों की पालना दृढ़ता से करने की आवश्यकता है। क्योंकि जान है तो जहान है।
कोरोना अप्डेट्स ; प्रदेश में 1 हज़ार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा..