कोरोना ;देवदूत बनकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं जैन समाज के लोग


 भगवान महावीर के जन्म कल्याणक अवसर पर व्यापक स्तर पर राशन सामग्री का वितरण सोमवार को, राजनेताओं-प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा



 मैसूरु। वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार है, वहीं हमारे देश और समाज में दानवीरों, भामाशाहों अथवा समाजसेवियों की भी कमी नहीं है। जो जरूरतमंद लोगों के लिए देवदूत बनकर अपना सर्वस्व योगदान देते रहते हैं, इन्ही में जैन धर्मावलम्बी दुनिया भर में सर्वथा आगे रहे हैं। सोमवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव भी है, ऐसे में सेवा प्रकल्पों को और अधिक करने का अवसर भला ये कैसे छोड़ सकते हैं। रविवार को भी यहां के सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ तथा सुविधिनाथ राजेन्द्र सूरी जैन ट्रस्ट, तीर्थंकर मार्ग, महावीर नगर मैसूरु के संयुक्त तत्वावधान में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में राशन सामग्री वितरित की गई। मैसूरु में प्रवासित सामाजिक एवं रचनात्मक क्रियाकलापों में सदैव अग्रणी रहने वाले अनेक सभा संस्थाओं से जुड़े व राज्य स्तर पर अनेक बार सम्मानित हुए गौसेवी तथा ट्रस्टी हंसराज पगारिया की संकट की अथवा प्राकृतिक आपदाओं की घड़ी में अभूतपूर्व सेवाएं सुचारू रूप से गतिमान रहती है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि भगवान महावीर स्वामी ने अंतिम देशना में कहा था कि जिसका कोई नहीं उसका आप सहारा बनो, "जियो और जीने दो" का संदेश दिया था।उस मूल मंत्र को आधार मानते हुए हम टीम भावना से एकजुटता पूर्वक कर्नाटक प्रान्त की कर्मभूमि मैसूरु में लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि विश्व में फैले प्राणघातक कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है, फलस्वरुप लोग अपने घरों घरों में ही रह रहे हैं, रहने भी चाहिये। ऐसे में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग हैं, जिनके खाने-पीने व राशन सामग्री की कमी को दूर करने के लिए शासन व प्रशासन द्वारा की जाती है, साथ ही भामाशाहों सेवादारों से भी की जाने वाली अपील के अनुरुप जैन समाज सहित विभिन्न संस्थाओं के लोग लॉकडाउन के दिन से ही जन सहयोग करते हुए राशन सामग्री व भोजन के पैकेट पानी की बोतल, मास्क इत्यादि वितरित करते हुए जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर रहे हैं। हंसराज पगारिया ने बताया कि सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जैन संघ द्वारा राशन सामग्री वितरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कृष्णराजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एसए.रामदास, चामराजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एल.नागेंद्र, पार्षद एम. सतीश, रूपा बाबू, छाया देवी व पुलिस विभाग के डीसीपी एएन. प्रकाश गौड़ा इत्यादि नजरबाद स्थित रॉयल सिटी पहुंचे। उन्होंने जैन समाज की जनसेवा कार्य भावनाओं की खुलकर अनुमोदना के साथ खूब सराहना की।  इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, रमेश कटारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुकड़, उपाध्यक्ष संजय चौहान, सुविधिनाथ राजेंद्र सूरी संघ के सहकोषाध्यक्ष अशोक झोटा, सदस्य संतोष भंडारी, राजेंद्रसूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, सचिव विक्रम हरण,रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सदस्य दलिचंद श्रीश्रीमाल, ललित राठोड़, दिनेश वोहरा, लाला जैन, मदन भंसाली, महावीर भंडारी, विक्रम वोहरा, महावीर वोहरा, सुमेरमल जैन, ललित भंडारी आदि लोग मौजूद रहे।


महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर व्यापक स्तर पर होगा राशन सामग्री का वितरण 


मैसूरु में 6 अप्रैल, सोमवार को भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के उपलक्ष् में महावीर स्वामी की तस्वीर पर पुष्पहार कर, दीप व धूप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की जायेगी। हंसराज पगारिया के मुताबिक इसके पश्चात शासन व प्रशासन एव संघ की उपस्थिति में व्यापक स्तर पर बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की जायेगी l पगारिया ने यह भी बताया कि भगवान महावीर के जन्म कल्याणक अवसर की पूर्व संध्या पर यानी 5 अप्रैल, रविवार को रात्रि 9 बजे सारी बत्तियां बंद करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के अनुसार अधिक से अधिक लोग अपने घरों में दीपक जलाकर कोरोना जैसी महामारी को करारा जवाब दें।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला