न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन के क्रम में राजस्थान के
भरतपुर से कोरोना पॉजिटिव जमाती की खबर मिल रही है। यानी अब भरतपुर जिले मे भी मिला है कोरोना का पॉजिटिव। जो कि तब्लीगी ए जमात से कुछ दिन पहले आया था। भरतपुर जिले के जुरहरा का रहने वाला है 70 वर्षीय फारुख। चिकित्सा टीम 108 द्वारा जयपुर भेजा जायेगा फारुख को। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कप्तान सिंह ने दी है यह जानकारी।
कोरोना ; एक और मिला पॉजिटिव जमाती..!
• Just Rajasthan Team