कोरोना ; हेल्प इंडिया का कोई भूखा-प्यासा न रहे अभियान, देशभर में सेवा में सक्रिय हुए कार्यकर्ता : डॉ पारीक



जयपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान खूब सक्रियता से कार्य कर रही है। संस्थान के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संस्थान को आर्थिक सहायता भिजवाई है। संस्थान के देश भर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की टीम घर बैठकर जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाने, मास्क बनाने तथा पानी पिलाने जैसे अभियान में लगे हुवे है। जयपुर, भरतपुर, पोकरण, लालसोट व हरियाणा में भिवानी, सिरसा, कैथल, महाराष्ट्र के नाशिक, मालेगांव, नंदुरबार छतीसगढ़ के कोरबा, कर्नाटक, ओडिसा तथा कोलकाता आदि जगह के कार्यकर्ताओं ने कोई भूखा न रहे अभियान के तहत अनाज वितरण तथा जनता को जागरूक करने का अभियान संचालित कर रहे है। संस्थान के फाउंडर डॉ जगदीश पारीक ने कहा कि हेल्प इंडिया परिवार के सदस्यों ने कम लागत पर हज़ारो मास्क बनाकर जिला प्रशासन व विप्र फाउंडेशन को देने की शुरुवात कर दी है। जिला मुख्यालय से अधिकृत उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं को आर्थिक सहायता संस्थान ने भिजवाई है, इन संस्थाओं के माध्यम से मजदूर वर्ग को राशन वितरण का कार्य, दवा उपलब्ध करवाना, कोरोना के प्रति जागरूक करना, लोकड़ाऊंन का पालन करना आदि कार्य व्यापक स्तर पर चल रहे है। डॉ जगदीश पारीक ने कहा कि संकट की इस घडी में सभी को एकजुट होकर देश का साथ देना है। उन्होंने कहा कि इस वक्त घर में रहना ही देश की सच्ची सेवा है। अभी राष्ट्र बहुत ही विषम परिस्थियों से गुजर रहा है, मानवता पर अस्तित्व का संकट है। डॉ जगदीश पारीक ने राष्ट्रीय विपदा से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करना हमारा दायित्व है आपके इस एकांतवास में आपके साथ पूरा परिवार खड़ा है। परिवार में रहकर सोशल मीडिया के मार्फत लोगो को जागरूक करे, दो जनों का भोजन ज्यादा बनाये। घर मे रखे साफ कपड़ो को धोकर उसका मास्क बनाये, जरूरतमंद को वितरण करे।बकौल डॉ पारीक मानवता पर अस्तित्व का संकट है। राष्ट्रीय विपदा से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करना हर देशभक्ति से ही प्रार्थनीय है।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला