कोरोना इफ़ेक्ट ; पिज्जा डिलिवरी करनेवाला शख्स व आईएएस पल्लवी जैन भी कोरोना पॉजिटिव



न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी से जुड़ी ताजा अप्डेट्स दिल्ली से है कि दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी करनेवाला शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्रशासन ने उसके संपर्क में आए 72 लोगों को क्वारंटीन किया है। वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल से भी खबर है कि स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव रही पल्लवी जैन गोविल और जे विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। सभी को लॉक डाउन के तहत सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करनी चाहिए।