न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी का तांडव देश के साथ राजस्थान में भी बढ़ता जा रहा है। खबर शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनू से है। यहां अचानक COVID19 के पॉजीटिव केस बढ़ गए हैं। प्रशासन सकते में है तथा अकेले बुधवार दिन से देर रात तक में 8 पॉजिटिव केस सामनेआए। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा नवलगढ़ और केरू गांव में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। साथ ही सीमा सील कर 41 पुलिस चौकी स्थापित की है।
कोरोना के बढ़े अचानक 8 पॉजिटिव मामले !