न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर से अच्छी खबर है। जी हां, यहाँ के 9 पॉज़िटिव मरीज़ों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इन 9 मरीज़ों में से आठ अरविंदो हास्पिटल में और एक MRTB हास्पिटल में भर्ती है। घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार 5 अप्रैल रविवार को रात्रि 9 बजे अपने घर पर ही 9 दीपक, मोमबत्तियां अथवा टोर्च जलाईयेगा।
कोरोना ; कोरोना को लेकर अच्छी खबर भी..