कोरोना ; कोरोना ने ली एक ओर जान, 26 नये संक्रमित मिले, गत रात्रि 65 वर्षीय महिला की राजधानी में मृत्यु



न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहरनुमा संक्रमण राजस्थान में लगातार बढ़ रहा है। राजस्थान के लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील बने जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार देर रात्रि एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई। कोरोना से होने वाली मौतों का प्रदेश में यह छक्का लगा है। राज्य में शुक्रवार सुबह 26 नये मरीजों के संक्रमन होने की जानकारी मिली हैं। राजस्थान में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 489 हो गई है। इससे पहले एक दिवस पूर्व प्रदेश में सर्वाधिक 80 नये संक्रमित मरीज मिले थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 65 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। उसे अन्य गंभीर बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वेंटीलेटर पर रखा था। प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक बांसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 8, झालावाड़ में 3, अलवर, भरतपुर व कोटा में 1-1 नये मरीज में कोरोना विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई। सुबह तक बांसवाड़ा में मिले 12, जैसलमेर के पोकरण में आठ व झालावाड़ में मिले तीन नये व्यक्तियों के साथ कोटा का एक व्यक्ति पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। जबकि, अलवर में मिला नया संक्रमित दिल्ली से आया था तथा भरतपुर का एक व्यक्ति तब्लीगी जमाती के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 168 मरीज हैं। इसके अलावा जोधपुर में 34, झुंझुनूं में 31, भीलवाड़ा में 28,  टोंक व जैसलमेर में 27-27, बांसवाड़ा में 24, बीकानेर में 20, कोटा में 18, झालावाड़ में 12, चूरू में 11, भरतपुर में नौ, दौसा व अलवर में 6-6, अजमेर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली, पाली व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर, सीकर, नागौर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित नामांकित हो चुके है। प्रदेश में 19 हजार 107 नमूनों में से 489 पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि, 17 हजार 851 नमूने नेगेटिव है। अभी 767 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। राजस्थान के कुल 489 संक्रमितों में 445 राज्य के, 2 इटली के नागरिक तथा 42 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है। प्रदेश में कोरोना के लिहाज से संवेदनशील बने आधा दर्जन से अधिक शहरों में सामुदायिक संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना के चलते प्रदेश में करीब 40 स्थानों पर कफ्र्यू लगाया गया है। राजधानी जयपुर में सर्वाधिक रोगी रामगंज क्षेत्र के है।