कोरोना-लॉक डाउन ; सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर 53 लोगों पर मामला दर्ज


न्यूज डेस्क । वैश्विक महामारी कोरोना व देशव्यापी लॉक डाउन के चलते लोगों द्वारा सरकारी निर्देशो की पालना नहीं की जा रही है। खबर मध्य प्रदेश के सागर- छिंदवाड़ा से आ रही है। छिंदवाड़ा के चौरई और सागर में मोती नगर थाना अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर 53 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मस्जिद में नमाज पढ़ने गए छिंदवाड़ा के 40 और सागर के 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन लागू किया है, धार्मिक स्थलों में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक है, घरों में रहने की अपील की जा रही है। किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन प्रबंधित है। इस बीच प्रदेश के छिंदवाड़ा और सागर में इकट्ठे होकर नमाज पड़ने के मामले सामने आये हैं| जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा की चौरई तहसील के खैरीखुर्द गांव में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ रहे 40 लोगों के खिलाफ शुक्रवार सुबह केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात्रि पुलिस गश्त कर रही थी, इसी दौरान खैरी गांव की मस्जिद में धारा 144 लागू होने के बावजूद सामूहिक नमाज अदा की जा रही थी, इसमें गांव का सरपंच भी शामिल था। वहीं सागर में भी 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है| पुलिस के मुताबिक, मोतीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत आंबेडकर वार्ड में गरीबों के लिए बने आवास की छत पर कुछ लोगों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा की थी। आसपास रहने वालों ने इसके वीडियो बनाकर शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला