बीकानेर। श्री चन्द्रप्रकाश गहलोत मेमोरियल ट्रस्ट, गंगाशहर की ओर से गुरुवार को कलेक्टर कुमारपाल गौतम को कोरोना फाइटर्स के लिए सुरक्षात्मक, यूनिक व बेहतरीन फेस शील्ड मास्क सौंपे गए। ट्रस्ट के संचालक अभिषेक गहलोत, अध्यक्ष राकेश गहलोत ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ड्यूटीरत कोरोना फाइटर्स-वारियर्स के लिए यह विश्वस्तरीय फेस शील्ड अत्यंत सुरक्षात्मक और उपयोगी सिद्ध होगी। गहलोत ने बताया कि फेस शील्ड वॉशेबल है और इसे सेनेटाइज़ करके दुबारा यूज़ भी किया जा सकता है। एक दिवस पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को भी फेस शील्ड मास्क देश सेवा में अग्रणी पुलिसकर्मियों के लिए ट्रस्ट की ओर से सौंपे गए थे।
कोरोना फाइटर्स के लिए बेहतरीन, यूनिक और सुरक्षात्मक 500 फेस शील्ड मास्क सौंपे कलेक्टर व एसपी को
• Just Rajasthan Team