न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राहत कोष में बीकानेर संभाग के चुरू जिलेसादुलपुर-राजगढ़ के निवासी एवं लंदन प्रवासी स्टील किंग नाम से मशहूर लक्ष्मीनिवास मित्तल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 100 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है। इस घोषणा से राजगढ़ वासी भी फूले नहीं समा रहे। निश्चित ही प्रत्येक राजगढ़ वासी के लिए भी अत्यंत ही गर्व की बात है।
कोरोना ; राजगढ़ के लक्ष्मीनिवास ने भी दिए सौ करोड़..