न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते तांडव के बीच एक बड़ी खबर मिल रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार सऊदी की रॉयल फैमिली में से करीब 150 लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया है। जानकारी के मुताबिक कॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी आइसोलेशन में हैं। इनमे से कई राजकुमार भी हैं जो ताकतवर और युवा है। ध्यान रहे कोरोना का कोई निश्चित तथ्य नहीं है कब किसे, कैसे और कंहा हो जाये, कोई नहीं बता सकता...?
कृपया सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए घर में रहें, सुरक्षित रहें। क्योंकि कोरोना वायरस न उम्र, न जाति, न भेद, न रंग, न वर्ण, और न अमीरी-गरीबी, कुछ भी नहीं देखता है।
कोरोना ; रॉयल फैमिली के 150 लोगों को कोरोना संक्रमण..
• Just Rajasthan Team