न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का तांडव बरकरार है, बड़ी खबर मध्यप्रदेश के
इंदौर से आ रही है। जहाँ
कोरोना संक्रमण की चपेट में आये एक डॉक्टर ने भी आज दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाये गये थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था, लेकिन आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। इस तरह इंदौर में अभी तक अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं। डॉ. पंचवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे। कृपया सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें।
कोरोना ; संक्रमित हुए एक डॉक्टर की मौत