कोरोना से जंग ; रोटरी मिडटाउन का जरूरतमंद लोगों को सहयोग जारी


न्यूज डेस्क। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को राहत भरा सहयोग जारी है। आशीष चूरा ने बताया कि शहर के विभिन्न मौहल्लों में टीम वर्क के साथ गुप्त रूप से यह सहयोग दिया जा रहा है। गोस्वामी चौक, गोकुल सर्किल, ओडा बॉस, धरनीधर एरिया व चौधरी कॉलोनी ट्रान्सपोर्ट नगर के बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों में एक हफ्ते की राशन सामग्री वितरित की गयी| चूरा के अनुसार मिडटाउन क्लब द्वारा करीब 400 ऐसी किट वितरित की जा चुकी है। क्लब अध्यक्ष शशि बिहाणी ने बताया कि क्लब का लक्ष्य 500 से 700 किट तक वितरण करने का है।