सेंट्रल न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी का कारण बने कोरोनावायरस ने भारत में अपनी कहरनुमा जाने लेने का आंकड़ा 242 तक पहुंचा दिया है। यानी कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी भारत में नाबाद रूप से 242 जाने लील चुका है। शनिवार शाम तक प्राप्त पुख्ता रिपोर्ट के अनुसार लोग अभी भी इस जानलेवा बीमारी की गंभीरता नहीं समझ रहे। हम सभी को सरकारी निर्णय दिशा निर्देशों की पालना करते हुए। घर में ही रहते हुए सुरक्षित रहना होगा। उधर
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर देश के विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्रीयों से पीएम नरेन्द्र मोदी का संवाद हुआ।
उन्होंने लोक डाउन की बात करते हुए मैंने कहा था- जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है।
देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया। हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया-PM
अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है: PM
जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी: PM
कोरोना से मौतें-भारत 242 पर नाबाद, साथ ही मुख्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में क्या बोले पीएम मोदी..
• Just Rajasthan Team