न्यूजडेस्क। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संपन्न हुई, जिसमें श्याम जाजू , राष्ट्रीय- उपाध्यक्ष बीजेपी, पुशेष आर्य अध्यक्ष, राजमणि राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रमुख, विशाल नेगी और प्रशांत दीवान शामिल हुए। इस कार्यकारिणी में आईटी सेल का गठन किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आईटी सेल टीम में ललित डाकलिया को शामिल किया गया है। इसमें अन्य सदस्य विशाल नेगी सलाहकार, प्रशांत दीवान अध्यक्ष, विक्रांत, अशोक, रोहित को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आईटी सेल की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने ललित डाकलिया को जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसके लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की, ललित डाकलिया ने इस अवसर पर कोरोना के कहर के चलते लोगों को अपने घर से काम करने के लिए प्रेरित किया और लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए सरकार का सहयोग करने के लिए कहा।
ललित डाकलिया प्रधानमन्त्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार अभियान की राष्ट्रीय टीम में शामिल