बीकानेर। श्री नई लेन ओसवाल पंचायती प्रन्यास की ओर से कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम हेतु व जरूरतमंद लोगों को भोजन व्यवस्था हेतु अध्यक्ष टोडरमल लालानी के निर्देशानुसार ₹500000 (पांच लाख रुपये) का चेक जिलाधीश कुमार पाल गौतम को कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिया गया। इसके साथ ही साथ गंगाशहर मे जरूरतमंद 40 परिवारो को 2500 रुपये के चेक वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया। सचिव कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार श्री नई लेन ओसवाल पंचायती का भवन, जिसमें 34 एसी कमरे और एयर कंडीशन हॉल है आइसोलेशन के लिए प्रशासन को सुपुर्द किया गया। साथ ही यह आश्वासन दिया गया कि वहां रहने वाले सभी मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर प्रन्यास के उपाध्यक्ष चंपालाल डागा, सचिव कन्हैयालाल बोथरा सह सचिव विमल सिंह चौरडिया, प्रन्यास के ट्रस्टी एवं पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, ट्रस्टी मोहन सुराणा व ऋषभ बोथरा आदि भी मौजूद रहे।
नई लेन ओसवाल पंचायती ने दिया पांच लाख रुपये का आर्थिक सहयोग, हर संभव सहायतार्थ आश्वस्त भी किया