चितौड़गढ़। जिले में भी अब कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर आगामी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ लाया गया था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे उदयपुर रैफर किया। यहां शनिवार को आई उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। रिपोर्ट मिलते ही सभी तरफ हड़कंप मच गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी मंसूर अहमद ने भी कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव केस आने को लेकर पुष्टि की है। अब प्रशासन बैठक कर आगामी रणनीति बनाने में जुट गया है। अब प्रशासन इसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाल रहा है। बताया जा रहा है कि यह युवक निम्बाहेड़ा की लखारा गली क्षेत्र में रहता है। पॉजिटिव केस सामने आते ही जिला कलक्टर ने शनिवार को बैठक बुलाई है और आगामी कदम उठाने पर मंथन किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह चितौड़गढ़ का पहला केस है।
निम्बाहेड़ा में कोरोना वायरस का पहला मामला, उपखंड शहर में कर्फ्यू लागू
• Just Rajasthan Team