नो कोरोना ; जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रहा है सुमतिनाथ मूर्तिपूजक संघ : हंसराज पगारिया



संकट के समय लोगों की मदद से शासन-प्रशासन से भी मिल रहा सहयोग एवं प्रोत्साहन



मैसूरु। यहां के सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ तथा सुविधिनाथ राजेन्द्र सूरी जैन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना व लॉक डाऊन जैसी परिस्थितियों के मद्देनजर प्रशासन व शासन के आदेशानुसार अनवरत रूप से जरूरतमंद लोगों को हरसंभव सहयोग राहत प्रदान की जा रही है। मैसूरु के प्रमुख समाजसेवी, धर्मालु व्यक्तित्व एवं गौसेवक हंसराज पगारिया ने बताया कि पार्षद एम.सतीश, पार्षद छाया देवी, लश्कर पुलिस थाना निरीक्षक  सुरेश कुमार, नजरबाद थाना निरीक्षक श्रीकांत की मौजूदगी में नजरबाद के इट्टीकेगुड, चामुंडी विहार स्टेडियम, दौलतराम स्ट्रीट आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार दाँतेवाड़ीया, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़, सचिव अमित दाँतेवाड़ीया, सदस्य ललित राठोड़, राजेन्द्र सूरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश झोटा, उपाध्यक्ष भरत गांधीमुथा, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, सचिव विक्रम हरण, पार्श्वपद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सदस्य महावीर भंडारी, रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश भंडारी, राहुल भंडारी, पूर्व पार्षद प्रसन्नकुमार, कन्नड राज्य संघ के अध्यक्ष निलकंठ आदि मौजूद रहे। हंसराज पगारिया ने बताया कि शासन व प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के बीच जरुरतमन्दों को अग्रणी होकर सेवाएं देने वाले सुमति नाथ जैन संघ की जनसेवा की प्रशंसा की गई l




Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला