नो कोरोना ; जस्ट राजस्थान @ 45 दिन का लॉकडाउन..,घबराएं नहीं-बढ़ेंगे पॉजिटिव मामले ..!

 


न्यूजडेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भले ही दो चरणों में 40 दिन का लॉकडाउन किया हो, लेकिन राजस्थान में यह 45 दिन का हो गया है, क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता कर्फ़्यू वाले दिन यानी 22 मार्च से ही लॉकडाउन कर दिया था। 


पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ेगी..


14 अप्रैल को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ेगी। शर्मा ने बताया कि रेपिड टेस्ट किट बड़ी संख्या में प्राप्त हो गए हैं। इसलिए आने वाले दिनों में टेस्ट की संख्या भी तेज से बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस की संख्या बढऩे से किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है,क्योंकि पॉजिटिव केस मिलने के बाद हालातों पर प्रभावी नियंत्रण हो सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भी जरुरत के अनुरूप कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं। लेकिन आने वाले दिनों में टेस्ट और अधिक संख्या में करवाए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि सरकार ने जिन पॉजिटिव मरीजों का इलाज करवाया उनमें से अभी तक किसी को भी वेंटीलेटर की जरुरत नहीं पड़ी है। हालांकि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वेंटीलेटर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मोडीफाइड लॉकडाउन लागू किया जाएगा, इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही घोषणा करेंगे। शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार से राज्य सरकार को एक लाख करोड़ रुपए का पैकेज मिलना चाहिए। 
(साभार ; एस.पी.मित्तल)