न्यूजडेस्क। (एसएन जोशी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की इस आपदा की घड़ी में इस वर्ष के बीकानेर स्थापना दिवस (अक्षय तृतीया) लोकपर्व पर बीकानेर की अंदुरुनी जनता को राहत पहुंचाने के लिए पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रतिनिधगणों और प्रबुद्ध जागरूक समाजसेवी जनों के सहयोग से बने राहत कोष से मोहता चौक (मरुनायक स्कूल) बारह गुवाड़ चौक और जनेश्वर भवन में उचित दरों पर आम जनता के लिए 20 रु किलो आटा, 40 रु किलो खीचड़ा, ₹80 इमलानी, ₹100 मूंग व ₹350 देशी घी आदि राशन सामग्री रियायती दामों में उपलब्ध करवाई जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद प्रतिनिधि गिरधर जोशी ने बताया के बीकानेर शहर के अंदुरुनी भागों में पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पार्षद प्रतिनिधि गिरधर जोशी, समाजसेवी मन्नू सेवग, बबला महाराज आदि के संयोजन में जनसेवी संस्थाओं के सहयोग से राहत पहुंचाई जा रही है।
सम्पर्क सूत्र
दुर्गादास छंगाणी-बारह गुवाड़
9602645466,
गिरधर जोशी-मोहता चौक 9314335051,
मन्नू सेवग-जेनेश्वर भवन
9829217251,
बबला महाराज-मरुनायक स्कूल
9414142074.