न्यूज डेस्क । कोरोना वायरस से देशव्यापी लोक डाउन के तहत जरूरतमंदों को सहयोग के लिए राजस्थान के जोधपुर के पूर्व राज घराने के महाराजा गजसिंहजी ने प्रधानमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 1 करोड़ 1 लाख रूपये की सहायता दी। इससे पहले महाराजा साहब ने कोरोना बिमारी से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए अपना अत्याधुनिक सुविधाओं वाला निजी हॉस्पिटल 'राजदादीसा हॉस्पिटल' नि:शुल्क रूप से मय स्टाफ/सम्पूर्ण संसाधन राजस्थान - सरकार को सौंप दिया था। राजस्थानी संस्कृति के पर्याय जोधपुर - राजपरिवार की संकटकाल में राजधर्म निभाकर की गई मानव - सेवा पर पूरे मारवाड़ को हमेशा निश्चित ही गर्व रहेगा।
नो कोरोना ; सूर्यनगरी का डंका, पीएम कोविड रिलीफ़ फण्ड में एक करोड़ एक लाख का सहयोग