नो कोरोना ; व्यापक स्तर पर आध्यात्मिक पहल, कोरोना को हराने की प्रार्थना में देशव्यापी सामूहिक चालीसा अभियान


बेंगलुरु।  विश्ववयापी कोरोना महामारी प्रकोप से पूरा भारत लॉक डाउन होकर घरों में कैद है। ऐसे में श्री नाकोडा जैन कांफ्रेस ने अपने सभी भैरवभक्तों से घर मे रहकर भैरव चालीसा का पाठ विगत एक पखवाड़े से घर-घर में रहते हुए ही करवाये जा रहे है। श्री नाकोडा जैन कांफ्रेस  दक्षिण भारत के समन्वयक सुशील जैन और महिला इकाई संयोजिका मधु देवेंद्र तांतेड़ ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में नाकोडा भैरव को संकट हरक देव के तौर पर अनुयायी माना जाता है। इस विकट परिस्थिति में श्री नाकोडा जैन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन के आह्वान पर  पूरे भारत मे इस चमत्कारी भैरव चालीसा की माला बनाई, जिससे सिद्ध मनवांछित फलकारी नाकोड़ा भैरव चालीसा से कोरोना  महामारी को परास्त करने की प्रार्थना का लक्ष्य भैरव भक्तों को दिया है। श्रीमती मधु के मुताबिक पूरे देश मे सैकड़ों भैरव भक्त हर रोज घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की मर्यादाओं में अपना ज्यादा से ज्यादा समय का इस व्यापक स्तर के आध्यात्मिक सदउपयोग के साथ कर रहे है। श्री नाकोडा जैन कांफ्रेस पूरे भारत में नाकोड़ा भैरव चालीसा की अलख जगाकर भैरवभक्तों को संगठित भी कर रहा है। मधु तातेड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन के आह्वान पर  कर्नाटक सहित 19 राज्यो के संकल्पित भैरव चालिसाकर्ता इस अभियान के सहभागी बने हुए हैं।  कर्नाटक अध्यक्ष वंशराज बोहरा, मुकेश रांका, पंजाब के गोरव जैन, राजस्थान के कुलदीप रांका मसौदा, सपना जैन ब्यावर, उर्मिला जैन पंचकूला, निधिकोशल जैन लुधियाना,  भावना शगुन जैन जम्मू, चित्रश जैन मंदसौर,  जीवन बाफणा, रोहित नाहटा व भरत रायसोनी सहित अनेक पदाधिकारी सहभागी बने हुए है।  मधु तातेड़ ने यह भी बताया कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंशन के साथ आध्यात्म के यह महत्वपूर्ण चालीसा जाप के पल विश्व स्तर पर इस धरा के समस्त प्राणियों को इस विकट परिस्थिति का सामना करने और भविष्य सुरक्षित करने की होसाल्फजाई कर रहे है। नाकोडा भैरव भक्त मंडल का प्रत्येक सदस्य लगातार विश्वकल्याण ओर प्राणिमात्र की रक्षा के लिए नाकोडा भैरव चालीसा का यह कार्य निरन्तर अपने सम्पर्क संवाद से जारी रखे हुए है। पूरे भारत मे यह भक्त मंडल अपनी अक्षुण्ण आस्था के लिए ख्यात है।