न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के चलते निर्धन व जरूरतमंदों की सहायता सरकारी स्तर पर तो हो ही रही है, अनेक भामाशाह व समाजसेवी भी तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं। संभाग मुख्यालय के सुविख्यात समाजसेवी स्वर्गीय पंडितजी लक्ष्मीनारायण पारीक की स्मृति में श्रीमती विमला देवी द्वारा कोरोना रिलीफ़ किट का वितरण किया जा रहा है। रवि पारीक ने बताया कि corona relief kit वितरण अवसर पर राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, राजकुमार किराडू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इससे पूर्व भी पंडितजी के ज्येष्ठ पुत्र दीपक पारीक द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से राहत कोष में 27 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया था।
पंडितजी की स्मृति में कोरोना रिलीफ किट का वितरण
• Just Rajasthan Team