बीकानेर। संभाग मुख्यालय के बृज शर्मा केवलिया पंजाब नेशनल बैंक के नए सीजीएम होंगे। 50 वर्षीय शर्मा इससे पहले ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन वर्तमान में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने के बाद अब बृज शर्मा का पंजाब नेशनल बैंक में चीफ जनरल मैनेजर पद के साथ पदोन्नति हुई है। वे वर्तमान में बृज शर्मा गुड़गांव में पद स्थापित है। शर्मा की इस पदोन्नति से बीकानेरवासी भी बधाई-शुभकामनाओं के साथ गौरवान्वित हो रहे हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के चीफ जनरल मैनेजर पद पर बीकानेर के बृज शर्मा
• Just Rajasthan Team