-होगा एक करोड़ कोरोना नाशक मंत्रों का जाप व कोई भूखा ना रहे का भी संकल्प
देशभर में चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनि से
मुम्बई। पूरी दुनिया जहाँ कोरोना वायरस से जूझ रही हैं वहीं ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन जग कल्याण की सोच और कामना के साथ भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव को आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विप्र फाउंडेशन का यह चार दिवसीय व्यापक अनुष्ठान आयोजन शनिवार 25 अप्रेल से प्रारंभ होकर 28 अप्रैल आद्य शंकराचार्य जयंती तक चलेगा। आरोग्य सिद्धि दिवस के तहत दुर्गा सप्तशती के महामारी नाशक मंत्र का एक करोड़ जाप और जरूरतमंद के लिए कम से कम एक लाख थाली भोजन जुटाना प्रमुख लक्ष्य हैं ताकि देश कोरोना की महामारी से उबर सके। विप्र फाउंडेशन के संगठन महामंत्री डॉ सीए सुनील शर्मा ने बताया कि विफा की ओर से 'कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा' के संकल्प के साथ दुर्गा सप्तशती के 'ऊँ जयंती मंगला काली.... ' मंत्र के एक करोड़ जाप का शुभारंभ 25 अप्रैल को सीकर जिले के रैवासा धाम से राघवाचार्यवेदांताजी के मुख्यत्व में होगा। मंत्र जप संकल्पकर्ता सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर करेंगे। देशव्यापी कोरोना नाशक मंत्र जाप अभियान में शामिल होने के लिए विदेशों में रह रहे भारतीयों ने भी संकल्प लिया हैं और इस आयोजन को कई राष्ट्रसंतों का मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त हैं। मंत्र जाप की पुर्णाहुति आद्य शंकराचार्य की जयंती 28 अप्रैल को होगी। अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्यजी महाराज के अनुसार यह मंत्र अमोघ हैं औऱ इसका प्रतिफल देश को अवश्य मिलेगा। प्लेग जैसी महामारी के समय इसी मंत्र के जाप ने देश को विनाश से उबारा था। महाराष्ट्र विफा अध्यक्ष सीए रामवतार शर्मा चोटिया बताया कि विफा के सदस्यों ने मंत्रोच्चार के साथ कम से कम एक व्यक्ति के एक माह भोजन प्रबंध का भी संकल्प लिया हैं। इसके तहत एक लाख भोजन थाली का प्रबंध अभियान प्रारंभ होने से पूर्व हो चुका हैं और भोजन थाली संकल्प का यह सिलसिला अभी भी जारी हैं। संकल्पकर्ता भोजन अथवा सुखी राशन सामग्री अपने-अपने क्षेत्रों में बिना किसी जातिभेद जरूरतमंदों को देंगे। विप्र फाउंडेशन कर राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुम्बई में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, मुख्य समन्वयक किशन जोशी, संगठन महामंत्री डॉ सीए सुनील शर्मा एवम महाराष्ट्र प्रांतीय अध्यक्ष सीए रामवतार शर्मा के साथ क्षेत्रीय प्रभारी पवन सोती, सीए दयाराम पालीवाल, सीए मनोज शर्मा, सीए तरुण ढंड, रूपेश माटोलिया, विकाश बढाडरा, प्रमोद दाधीच, महावीर तावनिया एवम आशीष दाधीच आदि की टीम जुटी है, वहीं औरंगाबाद में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए आर बी शर्मा जी के साथ सीए सी एम शर्मा, सुरेश पारीक एवम संतोष शर्मा आदि ने 6.25 लाख मंत्र जप का संकल्प करवाया है। कोल्हापुर में उमेश शर्मा और इचलकरंजी में नरोत्तम लाटा के प्रभारी के नेतृत्व में पूरे महाराष्ट्र का विप्र समाज इस अनुष्ठान को सफल बनाने को कृत संकल्प है। अभियान से प्रमुख दलों के राजनेता, ब्यूरोक्रेट, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यजन दृढ़ संकल्प के साथ जुड़े हैं। कई अन्य समाजों ने भी कोरोना के खिलाफ विफा की इस जंग में साथ देने की संकल्प बद्धता दोहराई हैं।