प्रभु महावीर के जन्म कल्याणक पर घर पर ही किया विश्व मंगल के लिए जाप


बेंगलुरु। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के  2619वें जन्म कल्याणक दिवस पर सोमवार को यहां अनेक प्रकार से धर्म-ध्यान कर देश एवं वैश्विक स्तर पर महामारी कोरोनावायरस से मुक्ति की प्रार्थनाएं की गई। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नव युवक परिषद के अध्यक्ष श्रद्धालु गुरुभक्त डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने लॉक डाउन के तहत सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए घर पर ही सामूहिक रूप से भगवान महावीर स्वामी का पूजन, सामायिक, नवकार मंत्र जाप किया। साथ ही थाली बजाई, शंख घंटा नाद किया व प्रभु महावीर से इस धरा के सभी जीवों की रक्षा की मंगल कामना की।