*रोट्रेक्ट मिडटाउन ने किया परम्पराओं का निर्वहन, बीकानेर स्थापना दिवस विशेष खीचड़ा किट सामग्री बांटी*



न्यूजडेस्क। (आशीष चुरा-ब्यूरो)।


*पन्द्रह सौ पैंतालवे, सुद बैसाख सुमेर थावर बीज थरपियो, बीका बीकानेर*
माँ करणी के आशीर्वाद और राव बीका के प्रयासों से स्थापित अलमस्त शहर बीकानेर आखतीज को अपना  स्थापना  दिवस मनाता  है, हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बीकानेर अपना स्थापना दिवस मनाएगा। लेकिन *आखातीज बिना पतंगो के तो होगी*
*लेकिन बिना परंपराओं के नहीं .!*
इसी क्रम में *रोट्रेक्ट मिड्टाउन* ने अपने अलमस्त शहर की परंपराओं को जीवंत रखने हेतु एक छोटा सा मगर बेहतरीन अभिनव प्रयास किया। आखातीज  और आखाबीज को *बीकानेर में स्थापना दिवस उपलक्ष्य में हर्ष और परम्परा अंतर्गत गेहूँ और बाजरे का खीचड़ा बनाया जाता है, साथ ही गर्मी से निजात पाने के लिए इमलानी (इमली) बनाई जाती है।* लोकडाउन के चलते कुछ चिन्हित जरूरतमंद अलमस्त लोगों को *रोट्रेक्ट मिड्टाउन की ओर से 30 खीचड़ा किट वितरित* किए गए। *जिसमें  250 ग्राम घी, 500 ग्राम गेहूँ का खीचड़ा, 500 ग्राम बाज़री का खीचड़ा, इमली व मोगर बडी आदि सामग्री शामिल कर भेंट की गई।* इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष ऋषभ जोशी, अमित आचार्य, नितिन चूरा, सुनील व्यास, अंकित शर्मा, अजय पुरोहित आदि शामिल हुए।