समाज भूषण कन्हैयालाल छाजेड़ का निधन



न्यूज डेस्क। जैन समाज सुविख्यात 'समाज भूषण' कन्हैयालाल छाजेड़ (दिल्ली-श्री डूंगरगढ़) का बुधवार शाम 4.30 बजे अस्पताल में स्वर्गवास हो गया है। छाजेड़ को 11 अप्रेल को चिकित्सार्थ अस्पताल में भर्ती किया गया था। संघ की सेवा करते हुए उन्हें 'युवक-रत्न', 'शासनसेवी' जैसे अनेक संबोधनों एवं अलंकरणों की प्राप्ति हुई। वे जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद जैसी संघीय संस्थाओं को नेतृत्व प्रदान कर चुके थे। वर्तमान में कन्हैयालाल छाजेड़ तेरापंथ  विकास परिषद का संयोजकीय दायित्त्व निभा रहे थे।