संत क्षमारामजी के शिष्य व अर्जुन समर्थक नित्य करा रहे हजारों लोगों को भोजन



शहर भाजपा व वैश्य समाज के लोग जुटे निःस्वार्थ सेवा में



बीकानेर। सींथल पीठाधीश्वर संत क्षमारामजी महाराज के आशीर्वाद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर और कईं भामाशाहों के सहयोग से देश में फैली कोरोना महामारी के चलते गत माह 26 मार्च से गरीबों व जरूरतमंदों हेतु रोजाना भोजन के पैकेट बीकानेर के अनेक स्थानों पर वितरण किया जा रहा है।
बीकानेर नमकीन भंडार के कारखाने डीआरएम आॅफिस के सामने से इसकी शुरूआत 26 मार्च को हुई जिसमें रोजाना भोजन के 2500 पैकेट जरूरतमंदों में वितरित किये जाने लगे। इसके बाद दिनांक 30 मार्च से रोजाना भोजन के 5000 पैकेट का वितरण प्रारंभ हुआ। जो अनवरत चलता हुआ आज भोजन के लगभग 8 हजार पैकेट प्रतिदिन वितरण होने लगा है। इसके अलावा भोजन बनाने की सुखी सामग्री के भी लगभग 900 किट का विभिन्न क्षेत्रों में वितरण किया गया है। खाने के एक पैकेट में 5 पूड़ी, सब्जी व अचार डाला गया है। इसके अलावा बीकानेर स्थाना दिवस आखाबीज व आखातीज को पूड़ी सब्जी के स्थान पर गेहूं का खिचड़ा, घी, बडी की सब्जी व इमलानी का भी वितरण किया गया। यहां बने भोजन के पैकेट मुख्यतः गोपेश्वर बस्ती, नायकों का मौहल्ला, सुजानदेसर, भीनासर, किष्मीदेषस, रानीसर बास, मोहता सराय, गुलजार बस्ती, वैष्णोधाम क्षेत्र, उदासर, तिलक नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, पाबू बारी, सर्वोदय बस्ती, सूरसागर, रामपुरा बस्ती, मेघवाल वाल्मिकी मौहल्ला, बंगला नगर, शिवबाड़ी ऐरिया सहित बीकानेर के अनेक वार्डों में आवश्यकतानुसार गरीब व जरूरतमंदो को वितरित किये गये है। इस सेवा कार्य में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अशोक प्रजापत, शिवजी अग्रवाल, गोपीकिशन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, श्रीनिवास अग्रवाल सहित पार्टी के कईं कार्यकर्ता एवं समाजसेवी पिछले कईं दिनों से लगे हुए है। इस कार्य के लिये वैश्य समाज सहित एवं अनेक संस्थाओं व भामाशाहों ने अपना आर्थिक योगदान दिया है। कोरोना महामारी में जनसेवा के इस महत्ती कार्य में शिवरतन अग्रवाल के नेतृत्व में वैश्य समाज के बीकानेर नमकीन भंडार ने कारखाना व लेबर निःशुल्क उपलब्ध करवाये, हलवाई भगतसिंह ने निःशुल्क सेवा प्रदान की है। इसके अलावा श्रीअग्रसेन भवन तथा माली समाज शिव पार्वती भवन वालों ने खाना बनाने व वितरण करने के लिये अपनी जगह निःशुल्क प्रदान की है।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला