बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा एक लाख रूपए का चेक और एक लाख 50 हजार रूपए के राशन सामग्री की किट आमजन को भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए के भेंट की। यह भोजन सामग्री की किट जिला रसद कार्यालय द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे। इसी क्रम में घनश्याम दास व मंजूदेवी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 50 हजार रूपए का चैक भेंट किया गया। राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शारदा चौधरी ने भी मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु जिला कलक्टर को 51 हजार रूपए का चैक सौंपा।