विधायक एसए रामदास की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित



जैन धर्मावलम्बी भी तन-मन-धन से कर रहे सहयोग : भंडारी


मैसूरु। कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार की रोकथाम हेतु काफी दिनों से शहर ही नहीं देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं l जरूरतमंद लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या का समाधान सरकारी स्तर के साथ भामाशाहों-समाजसेवियो द्वारा खूब सहयोग व राशन वितरण हो रहा है। कर्नाटक सरकार के आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया ने बताया कि इसी क्रम में यहां के विधायक एसए.रामदास की ओर से भी जरूरतमंद लोगों को आगामी दिनों में राशन सामग्री वितरित की जा रही है। पगारिया ने बताया कि राशन सामग्रियों का भंडारण किया जा रहा है, भंडारण स्थल पर किट बनाए जा रहे हैं। इस दौरान रॉयल सिटी ग्रुप के चेयरमैन संतोष भंडारी तथा अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से हम सब को एकजुटता पूर्वक सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जंग लड़नी है। हम सभी का यह भी सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि संकट की इस घड़ी में कोई भी जीव भूखा नहीं रहना चाहिए। इस कारण जैन समाज भगवान महावीर स्वामी का मूलमंत्र जियो और जीने दो का अनुसरण करते  हुए समाज के सभी भामाशाहों की सहायता लेते हुए संपूर्ण जैन समाज तन-मन-धन से सेवा में लगा हुआ है। इस अवसर पर कर्नाटक सरकार के आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंक्कड़, राजेन्द्र सूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सदस्य महावीर भंसाली, वैलचंद जैन, महावीर बोहरा, किशनलाल भट्ट, महावीर भंडारी, ललित भंडारी, मदन भंसाली, नरसिंग व्यास, कृष्णा व नागराज आदि मौजूद रहे।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला