ये क्या, अम्बुजा सीमेंट प्लांट में मजदूरों का आंदोलन


न्यूजडेस्क।  वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के बीच राजस्थान के नागौर जिले के मूंडवा से खबर है। मूंडवा के अम्बुजा सीमेंट प्लांट में मजदूरों ने आंदोलन कर दिया है। घर वापसी को लेकर मजदूर कर रहे हैं आंदोलन, सैंकड़ों की संख्या में मजदूर कर रहे हैं आंदोलन। फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मियों और मजदूरों के बीच है टकराव। मजदूरों द्वारा पुलिस पर पथरावकी सूचना भी मिल रही है। बताया जा रहा है मूंडवा पुलिस-प्रशासन भी पहुंच गया है मौके पर।