अन्नदान की वैदिक महिमा है : डॉ बीडी कल्ला



नर सेवा नारायण सेवा के कार्यकर्ताओं को कोरोनावीर सम्मान से नवाजा 



बीकानेर। राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने कहा कि वेद व्यासजी के अठारह पुराणों का सार है कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है और दूसरों को पीड़ा पहुंचाने से बड़ा कोई अधर्म नहीं है। वे यहां नर सेवा नारायण सेवा संस्थान की भोजनशाला द्वारा प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन वितरण की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने इन व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए संस्थान के अनेकजन उपयोगी कार्यो की विस्तार से जानकारी ली साथ ही करीब 40 कार्यकर्ताओं-कोरोना वॉरियर्स को कोरोनावीर प्रतीक के सम्मान से भी नवाजा। उन्होंने अन्नदान की वैदिक महिमा का बखान करते हुए इसे सबसे बड़ा दान बताया, वे बोले, नर सेवा नारायण सेवा संस्थान ने अपने नाम को वास्तविक रूप में चरितार्थ किया है। नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के सुनील सोनी झूमरसा ने बताया कि इस अवसर पर राजीव यूथ यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने भी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि माहेश्वरी सेवा समिति के मनू राठी, किशन लोहिया, विमल चांडक एवं सुमित सारडा-डबल ए आदि पदाधिकारियों ने डॉ कल्ला का आभार जताया।




Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला