बेंगलुरु के ईटा संघ ने दूसरे चरण में वितरित किए 50हजार भोजन पैकेट



बेंगलूरु। ईटा अपार्टमेंट्स ईटा सकल जैन संघ द्वारा लॉकडाउन के प्रथम चरण में आवश्यकमंदों को राशन किट वितरित किए गए थे, वहीं लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी दानदाताओं के सहयोग से 50 हजार से अधिक भोजन पैकेटों का वितरण किया जा चुका हैं। संघ के अध्यक्ष रमेश चंद दक ने बताया कि दूसरे चरण में आवश्यकमंदों व दिहाड़ी मजदूरों को कर्नाटक सरकार के कोविड वॉर रूम के दिशा-निर्देशों से प्रतिदिन 2 हजार पैकेट व के पी अग्रहारा सहित आसपास के क्षेत्र में 1000 भोजन पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। सभी उदारमनाओं का पृथ्वीराज मेहता, निर्मल कुमार संकलेचा आदि ने आभार जताया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन हेमंत खींचा का भी सम्मान किया गया। इस वैश्विक आपदा में ईटा संघ द्वारा गौशालाओं एवं अन्य भोजन वितरण सेवा संस्थाआें को भी अर्थ सहयोग किया गया है। भोजन वितरण व्यवस्था में सुनिल देरासरिया, रतन मेहता, महीपाल सुराणा, रमेश बाफना, विमल नवलखा, गोपीचंद दक, सचिन भंसाली, सुरेन्द्र मेहता व नितेश बालदा आदि का विशेष सहयोग रहा।