जयपुर। वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान के द्वारा कोविड 19 से लड़ाई में हेल्प इंडिया ऑनलाइन समूह के कार्यो को सकारात्मक व महान योद्धा की तरह बताया गया है। उल्लेखनीय है कि इस संस्थान द्वारा अभी तक रतन टाटा को भामाशाह के रूप में व तथा अमिताभ बच्चन को सकारात्मक प्रचार के लिए चयन किया है तथा इस लॉकडाउन व कोरोना से लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं को एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करके ये पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट की जाएगी। डॉ पवन पारीक के मुताबिक हेल्प इंडिया ऑनलाइन ने लोकडाउन के समय तुरंत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया गया तथा समूह के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन 30 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग्स के द्वारा देशभर में 67000 से ज्यादा लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत ट्रेनिंग दी गई। इन ट्रेनिंग में राष्ट्रीयता, सामाजिक कार्य, जागरूकता की क्लास तथा प्रिवेंटव हेल्थ विषयों के जानकार को बुलाकर संस्थान ने सदस्यों को ट्रेनिंग के साथ संस्थान के बैनर तले हर दिन पोर्टल के माध्यम से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपील की गई तथा तुरंत मदद भिजवाई गई। सदस्यों को सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित किया जाता है। हेल्प इंडिया के सचिव डॉ जगदीश पारीक ने बताया कि कोई भूखा न रहे अभियान में संस्थान की अपील पर आर्थिक सहायता अलग-अलग क्षेत्रो की गतिविधियों के लिए इक्कठा हुई। सामाजिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुए, जिसमें मुख्य रूप से मातृशक्ति द्वारा अपने सामर्थ्य के मुताबिक घर-घर मास्क बनाना तथा घर पर ही भोजन बनाना चालू किया। संस्थान के सदस्य द्वारा सेनिटाइजर का जिम्मा तथा घर पर निर्मित मास्क व भोजन वितरण का जिम्मा लिया गया। भामाशाहों के सहयोग से सूखा राशन व भोजन वितरण के शिविर शुरू हुए। संस्थान ने अभी तक 19 राज्यो में 126 जगह सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से अब तक करीब 48000 मास्क घरो में बनाये गए है, करीब 115000 व्यक्तियों को भोजन व 8500 लोगो को सुखा राशन वितरण देश भर में किया है। गांव-मोहल्लों के साथ करीब 517 जगह पर पुलिस बूथ व पुलिस चौकियों को सैनिटाइजर करवाया गया। करीब 85 जगह सेनिटाइजर स्प्रे मशीन दी गयी। संस्थान के पोर्टल पर जमा राशि को जिला मुख्यालय से स्वीकृत पांच बड़ी सामाजिक संस्थानों को मदद भेजी गई। मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना, चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार, जयपुर सांसद, पुलिस डीजीपी व सभी थाना प्रभारियों तक भी मास्क उपलब्ध कराए गए। संस्था के सोशल मीडिया ग्रुप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आने वाले मोटिवेशनल स्पीकर्स के स्पीच, अच्छे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ जागरण के कार्यो को पोस्ट किया जाने लगा तथा ये सारा रिकार्ड सुरक्षित करके हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थानक ने वर्ल्ड रिकार्ड, यूनाइटेड किंगडम स्टार-2020 के अवार्ड के लिए भेजा तथा आज ये सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी हुआ। इससे पूर्व जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संस्थान की उल्लेखनीय गतिविधियो से अवगत करवाया।
हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान का एक ओर वर्ल्ड रिकार्ड-यूनाइटेड किंगडम स्टार-2020 के अवार्ड से नवाजा