जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बीकानेर में कोरोना से प्रभावितो एवं अभावग्रस्त लोगों को राशन सामग्री के लिए दिए 25 लाख रुपये


 
अब तक विधायक कोष से जारी किए 56 लाख रुपये, बीकानरे पश्चिम विधानसभा के 39 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में भोजन सामग्री के पैकेट्स के लिए दिए सवा—सवा लाख रुपये



 जयपुर/बीकानेर, 09 मई। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से प्रभावित एवं अभावग्रस्त नागरिकों को भोजन, राशन सामग्री एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अपने विधायक कोष से 25 लाख रुपये की राशि जारी की है। डॉ. कल्ला ने इस सम्बंध में बीकानेर के जिला कलक्टर को पत्र लिखकर इस सम्बंध में आदेश जारी करने को कहा है। डॉ. कल्ला ने बताया कि इससे पहले 31 लाख रुपये की राशि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए जारी की जा चुकी है।  इसे मिलाकर अब तक 56 लाख रुपये की राशि विधायक कोष से जारी की गई है। इसमें से 50 लाख रुपये बीकानेर ​पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 39 वार्डों में से प्रत्येक वार्ड में करीब सवा—सवा लाख रुपये की सूखी भोजन सामग्री जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए जारी की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार जिले में कोरोना से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।  


डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर जिले में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित करने में अब तक सभी लोगों ने किलकर सराहनीय कार्य किया है, उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी सभी लोग मिलकर इसी स्पिरिट के साथ राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देर्शों की पालना करने हुए कोरोना का मुकाबला करेंगे। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे घरों में रहे और सुरक्षित रहे। बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही बाहर जाए और ऐसे में फिजिकल डिस्टेंसिंग और नियमों की पालना सुनिश्चित करे। 


जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बीकानेर जिले की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर कार्य कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, जिला प्रशासन, सफाईकर्मिर्यों, जलदाय एवं विद्युतकर्मिर्यों तथा आवश्यक सेवाओं के अधिकारियों एवं कामिर्कों के अलावा प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से कर्तव्य के मोर्चे पर अडिग कार्मिकों  के प्रयासों की सराहना की है। 


उन्होंने कहा कि विपदा के इस समय में गरीब, बेघर, दिहाड़ी मजदूर एवं जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराने के मानवीय धर्म और सरोकारों का लगातार निर्वहन कर रहे दानदाताओं, भामाशाहों, उद्योगपतियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं एवं ऐसे सभी सेवाभावी लोग विशेष रूप से साधुवाद के पात्र है। 
-------