जिले में फंसे हुए प्रदेश के प्रवासियों की बसों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


करौली। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से रविवार को उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार, एसीईएम ओमप्रकाश मीना, एडीपीएस अंशुल कुमार सिंह के नेतृत्व में करौली में फंसे हुए कुल 251 व्यक्तियो, प्रवासियों, श्रमिकों आदि को उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश पहूंचाने के लिए जिले के सभी उपखंडों से सामंजस्य एवं समन्वय स्थापित करके आवश्यक स्वास्थ्य जांच, खाद्य सामग्री, तथा अन्य दिशा-निर्देशों के साथ प्रशासन द्वारा अधिकृत बसों में सोशल दूरी का पालन करते हुए ज़िला मुख्यालय पर कार्यरत टीम द्वारा रवाना किया।उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी टोडाभीम दुर्गाप्रसाद मीना ने 3, उपखंड अधिकारी सपोटरा कैलाश चंद शर्मा ने 1 एवं एसडीएम हिण्डौन सुरेश कुमार यादव ने 1 बस को उपखंड मुख्यालयों से रवाना कराया। उन्होने बताया कि लॉकडाउन के लंबे इन्तजार के बाद उत्तर प्रदेश के फंसे हुए लोगों की घर वापसी उनके लिए काफी सुखद और संतोषजनक रही। घर जाने की खुशी और प्रशासन द्वारा उनके करौली रुकाव के दौरान की गई व्यवस्थाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन उनके चेहरे से साफ झलक रहा था। मध्य प्रदेश के फंसे लोगों को व्यवस्थित तरीके से सफलतापूर्वक भेजने के बाद करौली प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगो को गृह राज्य भेजना राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यो के राजस्थान में फंसे लोगो के लिए राहत भरा कदम है।