न्यूजडेस्क। (शौकीन जैन)। वैश्विक महामारी कोरोना की मार झेल रहे मध्यप्रदेश के अंजाने में यहां के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार शाम बधनगर में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की, वे एसडीएम कार्यालय पहुंचे, एसडीएम ने उन्हें कार्यालय में जाने के लिए बैठक की। का पूछा गया। किया, किंतु कलेक्टर ने वकीलों के लिए बनाये गये शेड में पटिये की टेबल पर बैठकर कहा कि यहीं बैठक करते हैं कंपनी मीट ंग में पूरे समय पटिये पर बैठे रहना और बाकी अधिकारी को जहां जैसी जगह मिली, वे वहां बैठकर चर्चा करने लगे। लगभग 45 मिनट की समीक्षा के बाद कलेक्टर अमले के साथ संरक्षण क्षेत्र का निरीक्षण करने निकल पड़े। उन्होंने पुलिस थाना प्रबंधन क्षेत्र और शिवाजी मार्ग पर गोवंशीकरण क्षेत्र में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने पटिये पर बैठकर मीटिंग ली
• Just Rajasthan Team