वेटरनरी स्नातक में प्रवेश ; प्री-वेटरनरी टेस्ट के ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तिथि 5 जून

 


बीकानेर, 8 मई। बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच.स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होने वाले प्री-वेटरनरी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 5 जून, 2020 रात्रि 12 बजे तक सामान्य फीस द्वारा प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इस के पश्चात् 6 से 11 जून 2020 तक विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र रात्रि 12ः00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इस प्रवेश परीक्षा हेतु विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर 13 मई, 2020 से उपलब्ध रहेंगे। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक तथा संबद्ध महाविद्यालयों में उक्त पाठ्यक्रम वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री-वेटरनरी परीक्षा आगामी 09 अगस्त, 2020 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाऐगी। राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट के संयोजक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि टेस्ट में शामिल होने के लिए राजस्थान का मूल निवासी जिसकी आयु 31 दिसम्बर, 2020 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को सीनियर हायर सैकेण्डरी (जीव विज्ञान/बायोटेक्नालॉजी) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी इस वर्ष सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में शामिल हुए है एवं उनका परीक्षा परिणाम शेष है, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।