व्हाट्सएप ग्रुप में गलत व भ्रामक खबर भेजने पर एडमिन पर होगी कार्यवाही

 


न्यूजडेस्क। कोरोना संक्रमण के दौरान भ्रामक व गलत तथ्यों के आधार  पर समाचारों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्म पर न्यूज चैनल के रूप में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संचालन करने पर राजस्थान के धौलपुर के डायनेमिक जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में  एक आदेश जारी करते हुये रोक लगा दी हैं। इस सम्बन्ध में जिले में सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर  होने वाली दिन प्रतिदिन गतिविधियों पर साइबर सैल के माध्यम से नजर रखी जायेगी। इसके साथ ही जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को अपने कार्यालय में एक सेल गठन करने के निर्देश दिये है ताकि इन गतिविधियो पर नजर रखी जा सकें।
 इसके साथ साथ व्हाट्सअप ग्रुपस में भी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर न फैलें, इसके लिये सभी ग्रुप एडमिन को निर्देशित किया गया हैं। किसी व्हाट्सअप ग्रुप में भी किसी भी प्रकार की भ्रामक, सामाचार जिससे आमजन में घबराहट व उत्तेजना पैदा हो को शेयर न करने के निर्देश दिये। अगर ऐसा समाचार प्रेषित होता है तो संबंधित ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।